स्टॉक इंश्योरेंस या शॉप कीपर policy

स्टॉक इन्श्योरेंस
/शॉपकीपर इन्श्योरेंस/फायर ins

स्टॉक इन्श्योरेंस आजकल बेहद जरूरी हो गया है |अगर आप एक बिज़नेस के मालिक है तो आप बिज़नेस चलाने,सेल्स के लिए स्टॉक पर निर्भर रहते है |
इसलिए आपको एक ऐसी policy की जरूरत रहती है जो यह निश्चित करे कि आपके स्टॉक की वैल्यू उसके नुकसान,चोरी पर इंश्योरेंस कंपनी नुकसान की भरपाई कर दे |
स्टॉक इंश्योरेंस में आपको आग,बाढ़, बिजली गिरने,दंगे,चोरी आदि कवर मिलते है
इसमे आप शॉप,दुकान के  बिल्डिंग का कवर भी ले सकते है ।

ANIL BHANDARI
A TO Z Investment

इन्श्योरेंस की अमाउंट आपकी शॉप की वैल्यू और स्टॉक की वैल्यू,फर्निचर पर निर्भर करती है | अमाउंट तय करते वक्त कई सारी कैल्क्युलेशन को ध्यान रखने की जरूरत होती हैं |
**केवल policy की कोई भी अमाउंट तय कर लेना पर्याप्त नही है जो कि बैंक से policy लेने के केस में अक्सर गलती होती हैं |
**सस्ता देखकर भी लेने की गलती नही करना चाहिए ।  🍭🍭
**policy लेने के बाद भी लगातार उसका रिव्यु करने की जरूरत रहती है,जैसे पता  बदलने पर..
स्टॉक इन्श्योरेंस ले लेने के बाद भी कई तरह की सावधानियां जरूरी है | इन्श्योरेंस लेते वक्त की गयी गलती क्लेम के समय परेशान कर सकती है |

सही स्टॉक इन्श्योरेंस की अमाउंट एवं ज्यादा जानकारी के लिए contact करें ताकि आपके बिज़नेस को जोखिम से सुरक्षा मिले

A TO Z Investment

Mutual Fund,LIC,
Mediclaim,F.D.,
Stock Ins.,P.A.

www.atozinvestment.in

4 thoughts on “स्टॉक इंश्योरेंस या शॉप कीपर policy

  1. Your style is very unique in comparison to other folks I have read stuff from. I appreciate you for posting when you have the opportunity, Guess I will just book mark this page. Kissiah Jesse Krissy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All right reserved.